Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी

You can Download बीरबहूटी Questions and Answers, Summary, Activity, Notes, Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

Kerala State Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी (कहानी)

बीरबहूटी Text Book Questions and Answers

बीरबहूटी विश्लेषणात्मक प्रश्न

Beerbahuti Hindi Chapter Notes Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 1.
बादल को देखकर घड़े को नहीं ढुलाना चाहिए।’ दुकानदार ने ऐसा क्यों कहा?.
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 1
उत्तर:
साहिल ने स्याही भरवाने का निश्चय किया। तो उसने कलम की बची हुई स्याही ज़मीन पर छिड़क दी। दुकान पहुँचने पर वहाँ स्याही नहीं थी। तब दुकानदार ने ऐसा कहा। कहने का मतलब है- किसी बात पर केवल अंदाज़ा लेकर काम करना ठीक नहीं है। असलियत को पहले पहचानना चाहिए।

Beerbahuti Hindi Chapter Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 2.
जब वह उसके पास आकर बैठी उससे नज़र नहीं मिला पाई।’ क्यों?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 2
उत्तर:
बेला साहिल को बहुत प्यार करती थी। उसके सामने वह लज्जित होना नहीं चाहती थी। लेकिन माटसाब का व्यवहार साहिल की उपस्थिति में था। इससे उसे बहुत दुख हुआ। इसलिए बेला साहिल से नज़र नहीं मिला पाई।

Beerbahuti Hindi Chapter Questions And Answers Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 3.
“इन बच्चों को अपने चारों ओर खेलते देखकर गांधीजी की मूर्ति ऐसी दिखाई पड़ती जैसे और समय से कुछ अधिक मुस्करा रही हो।” इसका मतलब क्या है?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 3
उत्तर:
बच्चे हमेशा बच्चे ही हैं। उन्हें हमेशा खुश रहना चाहिए। उनकी खुशी देखनेवालों को भी खुश रखती है। यहाँ गांधीजी की मूर्ति तक बच्चों की खुशी देखकर मुस्करा रही है।

Beerbahuti Hindi Chapter Summary In Hindi Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 4.
‘यह बारिश से पहले की बारिश का एक दिन था। कहानी के प्रसंग में यह कैसे सार्थक होता है?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 4
उत्तर:
यहाँ बारिश एक प्रतीक है। उसी प्रकार बादल भी। बेला और साहिल का दुख बादल के समान छाया हुआ है। साहिल की आँखों से पानी बरस रहा है। यहाँ कथाकार ने प्रकृति की रोनी सूरत और बच्चों की रोनी सूरत दोनों को दर्शाया है।

बीरबहूटी Text Book Activities & Answers

बीरबहूटी अभ्यास के प्रश्न

Beerbahuti Hindi Chapter Summary In Malayalam Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 1.
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 32

साहिल की आँखें चलती-फिरती खून की प्यारी-प्यारी बूंदें
चलती बीरबहूटियाँ बीरबहूटी की तरह लाल
साहिल के आँसू बीरबहूटी का रंग
साहिल की चोट बारिश की बूंदें

उत्तर:
साहिल की आँखें — बीरबहूटी की तरह लाल
चलती बीरबहूटियाँ — चलती-फिरती खून की प्यारी-प्यारी बूंदें
साहिल के आँसू — बारिश की बूंदें
साहिल की चोट — बीरबहूटी का रंग

Beerbahuti Hindi Chapter Summary In Malayalam Pdf Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 2.
प्रत्येक की तुलना किसके साथ की गई है? लिखें।
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 5
i. साहिल की लाल आँखों की तुलना बीरबहूटी से की गई है।
ii. ……………………………………
iii. …………………………………
iv. ………………………………….
उत्तर:
i. साहिल की लाल आँखों की तुलना बीरबहूटी से की गई है।
ii. चलती बीरबहूटियों की तुलना खून की प्यारी बूंदों से की गई है।
iii. साहिल के आँसुओं की तुलना बारिश की बूंदों से की गई है।
iv. साहिल की चोट के रंग की तुलना बीरबहूटी के रंग से की गई है।

Beerbahuti Hindi Chapter Summary Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 3.
कहानी की घटनाओं को सूचीबद्ध करें।
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 5
i. गीली ज़मीन पर बेला और साहिल का बीरबहूटियों को खोजना।
ii. पैन में स्याही भरना।
iii.
iv.
उत्तर:
i. गीली ज़मीन पर बेला और साहिल का बीरबहूटियों को खोजना।
ii. पैन में स्याही भरना।
iii. सुरेंद्रजी माटसाब बेला के बालों पर पंजा फँसाना।
iv. दीपावली के छुट्टी के बाद बेला के सिर पर सफ़ेद पट्टी बाँधे देखना।
v. साहिल की पिंडली में कील का चुभना।
vi.पाँचवीं का रिज़ल्ट आना।

बीरबहूटी  विधात्मक प्रश्न

Beerbahuti Hindi Chapter Notes Pdf Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 4.
घटनाओं के आधार पर पटकथा तैयार करें।
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 7
उत्तर:
बीरबहूटी:
सीन – 1
कस्बे से स्कूल जानेवाले रास्ते के बगल का खेत। सबेरे के नौ बज गए हैं।
(खेतों से भरा इलाका। दूर-दूर तक खेत दिख रहे हैं। लगभग 10-11 साल के दो बच्चे- बेला और साहिल खेत की मिट्टी में कुछ खोज रहे हैं। उनके पीठ पर बस्ता है। वेश से लगता है दोनों स्कूल जा रहे हैं।)
साहिल : बेला, देखो इस बीरबहूटी का रंग तुम्हारे रिबन जैसा लाल है।
बेला : दिखाओ तो। हाँ ठीक है। (स्कूल से घंटी बजने की आवाज़ आती है)
साहिल : (घबराकर) तुमने कुछ सुना बेला? ।
बेला : हाँ, सुना। पहली घंटी लग गई है। चलो देर हो जाएगी।
साहिल : लेकिन मुझे पेन में स्याही भरवानी, दुकान से।
बेला . : तो चलो जल्दी। (खेत की ज़मीन से उठकर दोनों बच्चे स्कूल के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं।)

सीन – 2
गाँव की स्टेशनरी की दुकान। सबेरे के दस बज गए हैं। (बेला और साहिल दुकान के सामने खड़े हैं। दुकानदार उनसे कुछ बात कर रहे है।)
दुकानदार : क्या चाहिए?
साहिल : (कलम दिखाकर) इसमें स्याही भर दीजिए।
दुकानदार : (खेद से) अब क्या करूँ। स्याही खतम है। कल ही मिलेगी।
बेला : लेकिन इसने तो पैन में जो स्याही थी उसे ज़मीन पर छिड़क दिया।
दुकानदार : (हँसते हुए) बादल को देखकर घड़े को नहीं ढुलाना चाहिए।
बेला : (घबराकर) अब क्या करेंगे?
साहिल : चलो, कुछ करेंगे। किसी से उधार लेंगे। (दोनों बच्चे स्कूल के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं।)
पटकथा तैयार करने के बाद इस चेकलिस्ट में ✓ करें।
दृश्य का वर्णन है। — ☐
समय का उल्लेख है। — ☐
पात्रों का उल्लेख है। — ☐
स्वाभाविक और पात्रानुकूल संवाद है। — ☐

Beerbahuti Hindi Notes Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 5.
अपनी किसी दोस्ती की याद पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर:
जब मैं प्राथमिक पाठशाला में पढ़ता था तब मेरा एक दोस्त था। नाम था उसका संजू। संजू बहुत अच्छा लड़का था। उसका घर गाँव के दूसरी तरफ़ था। स्कूल आते समय सड़क पर हम मिलते थे। फिर हम साथ -साथ स्कूल चलते थे। कक्षा में साथ-साथ ही बैठते थे। और खाना भी बँटकर खाते थे। उसकी माँ से बनी खाना मुझे बहुत अच्छा लगता था। वह पढ़ाई में मेरी मदद करता था। चौथी तक हम एक साथ रहे। पाँचवीं में आने पर वह दूसरा स्कूल चला गया। अब मैं उसे मिल नहीं पा रहा है। प्राथमिक पाठशाला की हमारी वह दोस्ती मेरे मन में अब भी ताज़ा है।

बीरबहूटी Orakkum Questions and Answers

गतिविधि – 1

बीरबहूटी Question Answer Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 1.
बीरबहूटी किसकी कहानी है?
उत्तर:
प्रभात की।

Beerbahuti Notes Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 2.
इस में किनकी दोस्ती के बारे में कहा गया है?
उत्तर:
साहिल और बेला की।

गतिविधि – 2

सूचना : कहानी यह अंश पढ़े।
पैन में कुछ स्याही बची थी, उसे साहिल ने ज़मीन पर छिडक दिया। नई स्याही भरवाने केलिए दोनों दुकान पर पहूँचे।
“एक पैन स्याही भर दो।” साहिल से पहले ही बेलाने दुकानवाले से कहा।
“बेटा स्याही की बोतल अभी – अभी खाली हो गई है। अब तो कल ही मिल पाएगी।”
“लेकिन इसने तो पैन में जो स्याही थी उसे भी ज़मीन पर छिड़क दिया।” बेला बोली।
“बादल को देखकर घड़े को नहीं ढुलाना चाहिए।” दुकानवाले भैया ने कहा और पूछा “कौन-सी में पढते हो?”
“पाँचवीं में।” साहिल ने ऐसे बूरे मन से बताया जैसे पाँचवीं पढ़ना पाप हो।
“दोनों?” दकानवाले भैया ने कहा।
“हाँ दोनों, और हम दोनों का सैक्शन भी एक ही है – ए।
बेला ने ऐसे खुश होकर बताया जैसे यह कोई बहुत बड़ी बात हो।

बीरबहूटी Chapter Summary Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 1.
इसके पात्र कौन – कौन हैं?
उत्तर:
साहिल, बेला और दुकानदार ।

Beerbahuti Hindi Chapter Pdf Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 2.
साहिल और बेला कहाँ गए हैं? क्यों?
उत्तर:
साहिल और बेला दुकान पर गए। पैन में स्याही भरने केलिए।

Beerbahuti Hindi Chapter Questions And Answers Pdf Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 3.
इस दृश्य की पटकथा तैयार करें।
उत्तर:
पटकथा –
Beerbahuti Hindi Chapter Notes Kerala Syllabus 10th Standard

Beerbahuti Hindi Summary Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 4.
वाक्य – पिरामिड की पूर्ति करें।
Beerbahuti Hindi Chapter Kerala Syllabus 10th Standard
उत्तर:
दोनों दूकान पहूँचे।
नई स्याही भरने दोनों दूकान पहूँचे।

गतिविधि3

सुचना : कहानी का यह अंश पढे और अनुबद्ध, प्रश्नों के उत्तर लिखें।
साहिल बेला का रिपोर्ट कार्ड देख रहा था और बेला साहिल का। आज आखिरी बारी वे एक दुसरे की कोई चीज़ को छूकर देख रहे थे। “तुम्हारी आँख में आँसु क्यों आ रहे हैं बेला?” “मुझे क्या पता।” बेला ने डबडबाई आँखों से हँसते हुए कहा। साहिल की आँखें बीरबहूटी की तरह लाल होने लगी थीं और उनमें बारिश की बूंदों-सा पानी भर गया था।

Beerbahuti Chapter Summary Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 1.
कहानी के अंश के आधार पर सही प्रस्ताव चुनकर लिखें।
क) साहिल और बेला बहुत खुश थे।
ख) साहिल और बेला रो रहे थे।
ग) साहिल और बेला को कोई दुख नहीं था।
घ) साहिल और बेला बिछुड़ना चाहते थे।
उत्तर:
साहिल और बेला रो रहे थे।

Beerbahuti Hindi Chapter Question Answer Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 2.
‘मुझे’ में निहित सर्वनाम कौन-सा हैं? (तुम, वे, मैं)
उत्तर:
मैं

10th Class Hindi First Chapter Beerbahuti Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 3.
बेला से बिछुड़ने के कारण साहिल बहुत दुखी है। साहिल अपने विचारों को डायरी में लिखता हैं। साहिल की उस दिन की डायरी लिखें।
उत्तर:
15.6.2017, गुरुवार
आज पाँचवीं के रिज़ल्ट का दिन था। मैं और बेला हम दोनों पास हो गए। लेकिन मन उदास है। कल से बेला से मिन न पाऊँगा। अगले साल बेला राजकीय कन्या पाठशाला में पढेगी। घरवाले मुझे अजमेर भेज देंगे। घर से दूर, होस्टल में अकेला रहना पडेगा।

आज तक बहुत खुशी के साथ बीता। मैं बेला के साथ बारिश में बीरबहूटियों को खोजकर कितने दिन बिताए। कल से मैं किस के साथ लंगड़े का खेल खेलूँ? बेला को भी बहुत दुख होगा। क्या वह मुझे याद करेगी? मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते समय उसकी आँखों में आँसू भर गए। वह अपनी आँखों के आँसू छिपाने की कोशिश की। हम दोनों की दोस्ती उतनी सख्त थी।

गतिविधि – 4

सूचना : कहानी का अंश पढे और 1 से 3 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
वे एक-दूसरे के बहुत नज़दीक रहकर, बल्कि कहना चाहिए बिलकुल सटकर बीरबहूटियाँ खोजते थे। उन्हें देखने केलिए वे बारिश की गंध भरी भूरी ज़मीन पर बैठ जाया करते थे। “बेला, देखो इस बीरबहूटी का रंग तुम्हारे रिबन के जैसा लाल हैं।” साहिल ने कहा।
“तुमने कुछ सुना बेला?”
“हाँ, सुना। पहली घंटी लग गई हैं।”
“लेकिन मुझे पैन में स्याही भी भरवानी है, दुकान से।”

Beer Bahuti Story In Malayalam Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 1.
सही क्रिया रूप चुनकर वाक्य की पूर्ति करके लिखें।
साहिल पैन में स्याहि ……………..।
क) भरवाएंगे।
ख) भरवाएगा।
ग) भरवाएगी।
घ) भरवाएँगा।
उत्तर:
साहिल पैन में स्याही भरवाएगा।

10th Class Hindi Beerbahuti Question Answer Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 2.
साहिल और बेला बडे दोस्त हैं। इसकी सूचना देनेवाला एक वाक्य इस अंश से चुनकर लिखें।
उत्तर:
“बेला, देखो इस बीरबहूटी का रंग तुम्हारे रिबन के जैसा लाल हैं।”

Beerbahuti Questions And Answers Kerala Syllabus 10th Standard प्रश्ना 3.
इस प्रसंग के आधार पर पटकथा का एक दृश्य लिखें।
उत्तर:
पटकथा
Beerbahuti Hindi Chapter Questions And Answers Kerala Syllabus 10th Standard

बीरबहूटी SCERT Question Pool Questions and Answers

गतिविधि – 1

सूचना : ‘बीरबहूटी’ कहानी का यह अंश पढे और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
बेला का मन बहुत खराब हो गया, माटसाब चाहे मुझे पीट लेते मगर साहिल के सामने नहीं। वह साहिल के सामने खुद को शर्मिदा महसूस कर रही थी क्योंकि वह जानती थी कि वह साहिल
की नज़र में बहुत अच्छी है। जब वह उसके पास आकर बैठी उससे नज़र नहीं मिला पाई।

प्रश्ना 1.
कहानी के अंश के आधार पर सही प्रस्ताव चुनकर लिखें।
क) बेला बहुत खुश थी।
ख) बेला साहिल से नाराज़ थी।
ग) बेला लज्जित थी।
घ) बेला को माटसाब का व्यवहार अच्छा लगा।
उत्तर:
बेला लज्जित थी।

प्रश्ना 2.
बेला खुद को शर्मिंदा महसूस कर रही थी। क्यों?
क) माटसाब ने बेला के बालों में पंजा फँसाया।
ख) साहिल के सामने माटसाब ने बेला के बालों में पंजा फंसाया।
ग) बालों में पंजा फँसाने से दर्द हुआ।
उत्तर:
साहिल के सामने माटसाब ने बेला के बालों में पंजा फँसाया।

प्रश्ना 3.
‘उससे’ में निहित सर्वनाम कोन-सा हैं? (तुम, वह, मैं)
उत्तर:
वह

प्रश्ना 4.
बेला साहिल से नज़र नहीं मिला पाई। क्यों?
उत्तर:
बेला साहिल के सामने खुद को शर्मिदा महसूस कर रही थी, क्यों कि वह साहिल की नज़र में बहुत अच्छी हैं।

प्रश्ना 5.
माटसाब के बुरे व्यवहार से बेला बहुत दुखी हैं। बेला अपने विचारों को डायरी में लिखती है। बेला की उस दिन की डायरी लिखें।
उत्तर:
24.7.2017
बुधवार
ओह… आज का दिन… मैं कैसे भूलूँ? इतना बुरा दिन जिंदगी में पहली बार आया है। गणित का पीरियड था। क्लास में आते ही माटसाब काँपी जाँचने लगे। कॉपी जाँचते समय मास्टरजी की नज़र मूझ पर पडी। मैं ने तो कॉपी लिखी थी। फिर भी मैं भय से काँप रही थी। बिना कुछ कहे माटसाब मेरे बाल पकड़कर फेंका। सब बच्चों की नज़र मुझपर पड़ी। मेरे भयभीत चेहरे को देखकर साहिल बुरी तरह उट गया था। मुझे ऐसा लगा कि मैं अभि गिरजाऊँगी। कुछ समय के बाद माटसाब ने कॉपी मेरे बैठने के स्थान पर फेंकी और मुझसे बैठने को कहा। मुझे अब भी पता नहीं कि मेरी गलती क्या थी? एसा अनुभव जीवन में कभी नहीं हुआ है।

प्रश्ना 6.
क्लास में हुए बुरे अनुभव का जिक्र करते हुए बेला ने अपनी सहेली स्मिता के नाम पत्र लिखा। बेला का पत्र लिखें।
उत्तर:
स्थान
9-3-18 प्रिय मित्र स्मिता नमस्कार तुम कैसे हो? ठीक है न? स्मिता मुझे कल कक्षा में बुरे अनुभव हुआ। गणित का पीरियड माटसाब क्लास में आते ही काँपी जाँचने लगे। काँपी जाँचते समय मास्टरजी की नज़र मुझपर पडी। मैंने तो काँपी लिखी थी, फिर भी मैं भय से काँप रही थी। माटसाब बिना कुछ कहे मेरे बाल पकड़कर फेंका। सब बच्चों की नज़र मुझपर पड़ी। कुछ समय के बाद माटसाब ने काँपी मेरे बैठने के स्थान पर फेंकी और मुझ से बैठने को कहा। मुझे अब भी पता नहीं कि मेरी गलती क्या थी? इतना बुरा अनुभव जिंदगी में कभी नहीं हुआ। स्मिता अभी भी मुझे बहुत दुख है। अगले छुट्टी के दिनों में देखेगा।
तुम्हारा मित्र

बीरबहूटी Additional Questions and Answers

बीरबहूटी आशयग्रहण के प्रश्न

प्रश्ना 1.
‘बादल बहुत बरस लिए थे।’ पेड़-पौधों में इसके क्या निशान थे?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 11
उत्तर:
पेड़ों के तने गीले थे। खेतों में छोटा-छोटा बाजरा उगा था। बाजरे के लंबे पतले पातों में पानी की बूंदें अटकी हुई थीं।

प्रश्ना 2.
बीरबहूटियों की क्या-क्या विशेषताएँ थीं?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 12
उत्तर:
बीरबहूटियाँ सुर्ख, मुलायम और गदबदी थीं। उन्हें देखने पर धरती पर चलती-फिरती खून की बूंदें लगती थीं।

प्रश्ना 3.
साहिल और बेला स्कूल के लिए घर से कुछ समय पहले निकल आते थे। क्यों?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 13
उत्तर:
साहिल और बेला को बीरबहूटियाँ बहुत प्रिय थीं। कस्बे से सटे खेतों में वे बीरबहूटियाँ खोजा करते थे।

प्रश्ना 4.
लेखक के मत में आज का फुलेरा जंक्शन उन्नीस सौ इक्कीस में किन-किन बातों में भिन्न होगा?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 14
उत्तर:
आज जहाँ-तहाँ मीठी घंटियाँ बजाते फेरीवाले नहीं होंगे। गधों की खुरों की टापों की आवाज़ भी शायद ही सुनेंगी। गधे के पीछे चलनेवाले बदन उघाड़े कुम्हार को आज नहीं मिलेगा। स्कूली बच्चे पैन में स्याही नहीं भरते, बल्कि बॉल पैन से काम चलाते होंगे। आज स्टेशनरी की दुकानवाले ड्रॉपर से पैन में स्याही नहीं भरा देते होंगे।

प्रश्ना 5.
‘गणित का माटसाब सुरेंदर जी का पीरियड खेल घंटी के बाद आता था। बच्चे उनसे काँपते थे।’ -बच्चों के डर का कारण क्या है?
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 15
उत्तर:
खेल घंटी के बाद के पीरियड में सुरेंदर जी कॉपी जाँचते थे। ज़रा-सी गलती पर बच्चों को इधर उधर फेंक देते थे या झापड़ मारते थे।

बीरबहूटी GRAMMAR Questions and Answers

बीरबहूटी व्याकरण के प्रश्न

बेला के पाँव अभी भी काँप रहे हैं।
स्याही की बोतल अभी-अभी खाली हो गई है।
पानी की बूंदें अटकी हुई थीं।

प्रश्ना 1.
ऐसे परसर्गयुक्त वाक्य कहानी से चुनकर लिखें।
Kerala Syllabus 10th Standard Hindi Solutions Unit 1 Chapter 1 बीरबहूटी 33
उत्तर:

  • मेघों की छायाओं में गीली हवाएँ इधर-उधर घूम रही थीं।
  • पेड़ों के तने अभी भी गीले थे।
  • मूंगफलियों के हरे खेतों में पीले फूल अभी भी गीले थे।
  • बाजरे के लंबे पतले पातों में पानी की बूंदें अटकी हुई थीं।

सामान्य भविष्यत काल:
सूचना : तालिका की पूर्ति करके लिखें।
Beerbahuti Hindi Chapter Summary In Hindi Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Hindi Chapter Summary In Malayalam Kerala Syllabus 10th Standard
सूचना : तालिका की पूर्ति करके लिखें।
Beerbahuti Hindi Chapter Summary In Malayalam Pdf Kerala Syllabus 10th Standard
प्रश्ना 1.
कर्ता का लिंग/वचन के अनुसार क्रिया बदल जाता है।
उत्तर:
Beerbahuti Hindi Chapter Summary Kerala Syllabus 10th Standard
भविष्यत्काल के वाक्यों में क्रिया की अन्विति कर्ता के लिंग और वचन के अनुसार होती हैं। लिंग और वचन के अनुसार क्रिया के आठ रूप बनते हैं.
जैसे,
आएगा, आएँगे, आएगी, आएँगी, आऊँगा, आऊँगी, आओगे, आओगी। लिखेगा, लिखेंगे, लिखेगी, लिखेंगी, लिखूगा, लिलूँगी, लिखोगे, लिखेगी।

बीरबहूटी Summary in Malayalam and Translation

Beerbahuti Hindi Chapter Notes Pdf Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Hindi Notes Kerala Syllabus 10th Standard
बीरबहूटी Question Answer Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Notes Kerala Syllabus 10th Standard
बीरबहूटी Chapter Summary Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Hindi Chapter Pdf Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Hindi Chapter Questions And Answers Pdf Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Hindi Summary Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Chapter Summary Kerala Syllabus 10th Standard
Beerbahuti Hindi Chapter Question Answer Kerala Syllabus 10th Standard

बीरबहूटी बीरबहूटी शब्दार्थ 

10th Class Hindi First Chapter Beerbahuti Kerala Syllabus 10th StandardBeer Bahuti Story In Malayalam Kerala Syllabus 10th Standard