You can Download इंद्रधनुष धरती पर उतरा Questions and Answers, Summary, Activity, Notes, Kerala Syllabus 8th Standard Hindi Solutions Unit 4 Chapter 1 help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.
Kerala State Syllabus 8th Standard Hindi Solutions Unit 4 Chapter 1 इंद्रधनुष धरती पर उतरा (चित्र-कहानी)
इंद्रधनुष धरती पर उतरा Summary in Malayalam and Translation
आकाश में रहते रहते मैं ऊब गया हूँ। क्यों न धर्ती पर ही चला जाऊँ!!!
सप्तम एक सुंदर-सी घाटी में उतर आया। दिन-भर वह घाटी में घूमता रहा। अंधेरा होने पर वह एक घने पेड़ के पास पहुंचा।
क्या मैं तुम्हारी टहनियों पर आराम कर सकता हूँ?
तुम मेरी टहनियों पर नहीं रह सकते। यह तुम्हारे लिए सही जगह नहीं।
थका हारा सप्तम आगे बढ़ा। वह एक निर्झर के पास पहुंचा।
आज की रात मैं तुम्हारे पानी में सो जाऊँ?
माफ़ करो भाई। किसी झरने के पानी में इंद्रधनुष कैसे रह सकता है?
सप्तम एक लड़के के पास गया।
क्या मैं तुम्हारे घर में आराम कर सकता हूँ?
क्यों नहीं? तुम ज़रूर यहाँ आराम कर सकते हो। अब तो मेरा अपना इंद्रधनुष होगा।
झोंपड़ी के अंधकार में सप्तम के सुंदर रंग दिखाई नहीं दे रहे थे। वह उदास हो गया।
तुम अपने आकाश से भाग क्यों आए?
यहाँ के पेड़-पौधे, नदियाँ, पहाड़ और फल-फूल आकाश से कितने सुंदर दिखाई देते हैं !
अपने घर में मुझे रहने दिया। बहुत शुक्रिया। अब मुझे वापस जाना है।
लड़के ने उसे विदा दी। वर्षा की बूंदें बरसने लगीं। पूर्व में सूर्य की किरणें झलकने लगीं। सात रंगोंवाला इंद्रधनुष चमकने लगा। सप्तम फिर से अपना घर पहुँच गया था।
इंद्रधनुष धरती पर उतरा शब्दार्थ Word Meanings